पटना: PATNA जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गया में एक प्रेस वार्ता के दौरान इमामगंज और बेलागंज में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव में जन सुराज की भागीदारी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव लड़ेगा तो बेलागंज और इमामगंज दोनों जगह लड़ेगा।
2 अक्तूबर के बाद अगर चुनाव होगा तो निश्चित तौर पर चुनाव लडा जाएगा। लेकिन अगर 2 अक्तूबर से पहले चुनाव होता है तो जन सुराज के साथी अगर मिल कर तय करते हैं कि चुनाव लड़ना है तो जन सुराज से जुड़े किसी निर्दलीय साथी को समर्थन देकर चुनाव लड़ाया जा सकता है।
Tiny URL for this post: