पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : थाना परिसर में 17 जून को होनेवाले मुस्लिम भाईयों के महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई l इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने किया ! मौके पर थानाध्यक्ष अमजद अली ने कहा कि आशा है कि हर महापर्व की तरह यह पर्व भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा ।
मौके सरपंच रामविलास पासवान ने कहा कि यह रूपौली की जनता के आपसी सौहार्द का ही प्रतिफल है कि आजतक सभी महापर्व आपस में मिलजुलकर मनाते आए हैं, आशा है यह आपसी रिश्ता कायम रहेगा तथा बकरीद महापर्व को मिलजुलकर मनाएंगे ! शिक्षक मो शम्स तबरेज ने भी आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए बकरीद महापर्व मनाने की अपील की l
इस अवसर एस आई सुषमा कुमारी, एस आई नेहा कुमारी, एस आई अभिषेक कुमार सिंह, एस आई उज्ज्वल कुमार, ए एस आई उमेश पाल सहित सैकड़ो की संख्या में बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।