सहरसा, अजय कुमार: रंग, अबीर गुलाल का त्योहार होली तथा शब ए बारात पर्व समारोह को लेकर सदर थाना मे रविवार को सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार व अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव मौजूद रहे। शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियो तथा शांति समिति सदस्यो को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि यह जिला काफी शांतिपूर्ण है। यहां सभी धर्म के पर्व त्योहार मिलजुलकर मनाया जाता है। रंगो का त्योहार होली सामाजिक सौहार्द तथा समरसता कायम होता है वही शब ए बारात इबादत की रात है। उन्होने कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दे। जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर रंग अबीर लगाना तो ठीक है लेकिन कपड़ा करना गलत है। उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर अश्लील गीत और डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
किसी भी गलत सूचना का सत्यापन कर एक दूसरे से शेयर करें। उन्होंने कहा कि शहर के गांधी पथ, नया बाजार,बंगाली ढाला, शंकर चौक, सराही, रिफ्यूजी कॉलोनी, पंचवटी चौक, तिरंगा चौक, हटिया गाछी, सहरसा बस्ती,डूमरैल तथा भेरधडी में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने कहा कि होलिका दहन के समय अग्नि सुरक्षा पर अवश्य ध्यान दें। वही होलिका दहन करते समय आसपास पानी की व्यवस्था अवश्य रखें। होलिका दहन घनी आबादी के बीच ना करें।उन्होंने कहा कि शहर के शंकर चौक,गांधी पथ तथा कचहरी चौक पर अग्निशमन वाहन मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर हीरा प्रभाकर, रेशमा शर्मा, नितेंद्र प्रसाद सिंह नन्हे, मोहम्मद ताहिर, बजरंग गुप्ता,देवेंद्र देव, शेर अफगान मिर्जा, राधेश्याम अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू,कुश मोदी, शक्ति गुप्ता, फैयाज आलम, सुभाष कुमार, परवेज गुड्डू, हयात,राजीव गुप्ता, नन्हे सिंह, मोहम्मद जीबू आलम, मोइनुद्दीन राइन ने कहा कि पर्व के अवसर पर रात्रि गश्त तेज करने की मांग की।