पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के बिरौली बाजार से 29 मार्च को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर बिरौली बाजार स्थित मध्यविद्यालय के क्रीडा मैदान में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ राजेश कुमार ने की। मौके पर सीओ राजेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शोभायात्रा अपने समय एवं सही रास्ता से निकलेगी। यात्रा के दौरान किसी भी परिस्थिति में रूट में बदलाव नहीं होगा।
यात्रा के दौरान आने-जानेवाले राहगीरों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखना होगा। सभी लोग नियमानुसार ही इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। इस अवसर पर पंचायतीराज पदाधिकारी प्रीतम जायसवाल, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, थानाध्यक्ष महादेव कामत, मुखिया कैलाश जायसवाल, मो0 हुमांयु, तरूण जायसवाल, सूरज जायसवाल, मनोज जायसवाल सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।