सहरसा, अजय कुमार: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर रविवार को पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन को पुनः लागू करवाना है। इस कार्यक्रम के तहत कृषि भवन, डीबी रोड सहरसा से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए समाहरणालय तक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग एक सौ कर्मचारी शामिल हुए। जो शांतिपूर्ण ढंग से पुरानी पेंशन स्कीम की लागू किए जाने की मांग कर रहे थे। इस कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
डॉ अभय यादव ने बताया कि एनपीएस का पूरी तरह विरोध एवं ओल्ड पेंशन की मांग पर कर्मचारी उग्र आंदोलन की बात कही। इस कार्यक्रम में विजय झा,चंद्र किशोर सिंह,अशोक गांधी, नीरा सिन्हा, रीता सिन्हा, मयंक भार्गव, राधेश्याम सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश ठाकुर ने सक्रिय भूमिका निभाई। वही इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षकों, महाविद्यालय के अध्यापक, स्वास्थ्य कर्मियों, कृषि समन्वयक, रेलकर्मी, डाक कर्मी ने प्रदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर विनोद कुमार झा, डॉ अभय यादव एवं डॉ संजीव कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।