• सभी आइसोलेशन सेंटर में रह रहे थे
पूर्णिया, अक्षय कुमार सिंह : प्रखंड में शनिवार को और पांच कोरोना के रोगी मिलने से एकबार फिर से यहां के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। यह बता दें कि यहां सबसे पहले प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में पिछले 11 मई को कोरोना रोगी मिला था।
इसके बाद बैरिया एवं मोहनपुर कोरेनटाइन सेंटरों में रोगी मिले। सभी दिल्ली, मुंबई, जालंधर आदि जगहों से यहां आए थे। इसके बाद सभी जगहों से कोरेनटाइन सेंटर में आवासित प्रवासियों की अवधि पूर्ण होने के बाद सभी मजदूरों को छुट्टी दे दी गई तथा संदिग्ध मरीजों को मुख्यालय में ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, अभी इसमें 18 प्रवासी हैं। इसी सेंटर से जांच में शनिवार को पांच रोगी मिले, जो पहले मोहनपुर कोरेनटाइन सेंटर में रहते थे। सबसे राहत वाली बात यह कि अभी तक जो भी मरीज मिले हैं, सभी प्रवासी ही हैं। इनसे अभी तक यहां के किसी एनी व्यक्ति को यह रोग नहीं फैला है। मौके पर डॉ0 नीरज कुमार ने बताया कि यहां सभी रोगियों को आइसोलेशन सेंटर में पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है। यहां अभी तक कोरोना का सामुदायिक रूप देखने को नहीं मिला है। यह बता दें कि जब से लॉकडाउन में छूट मिली है, तब से ऐसा लगता ही नहीं है कि यहां कोरोना का भी प्रभाव है, लोग इसकी अनदेखी करते चल रहे हैं।
Tiny URL for this post: