सुपौल, सुनील कुमार : प्रतापंगज थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही हत्या से लोगों में दहशत का आलम है। सूत्रों की माने तो महज एक माह के भीतर 4 हत्या ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। देर रात प्रतापंगज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड 10 में ललित कुमारी नाम की एक युवती की लाश गांव के ही बांसबाड़ी में फंदे से लटकी हुई मिली। युवती की लाश मिलने की जानकारी के बाद आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है।
आसपास के लोग बांस बाड़ी में बांस से लटकी युवती की लाश देखने के लिए बड़ी संख्यां में पहुंच गए। मौके पर मृत युवती के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और शव देखने के बाद उनके बीच कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि मृत युवती ललिता रात में खाना खाकर घर में सोई हुई थी लेकिन बीच रात में ही वो उठकर कैसे और क्यों बाहर निकल गई इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं। रात बीतने के बाद सुबह में परिजनों ने गायब युवती को खोजना शुरु किया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं मिला। जिसके बाद अहले सुबह गांव वालों को उक्त युवती की लाश बांसबाङी में लटकी हुई मिली जिसकी जानकारी पुलिस और मृतका के परिजनों को दी गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवती की हत्या कर लाश को फंदे से टांग कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। वहीँ प्रतापगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है। हत्या है या आत्महत्या ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। लेकिन जिस तरह युवती का फंदे से लाश लटका हुआ है उससे परिजनों को हत्या की आशंका हो रही है।