पूर्णिया : पूर्णिया के पूर्व विधायक स्व. अजीत सरकार की 23 वी शहादत दिवस के अवसर पर बिहार बंगाली समिति के सदस्यों ने आर.एन.साव चौक स्थित शहीद अजीत सरकार स्मारक पहुंच कर उन्हे माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर बिहार बंगाली एसोसिएशन के ज़ोन उपाध्यक्ष ए. के. बोस, समिति के वरीय सदस्य डॉ0 अंजान मुखर्जी उर्फ बच्चू दा, नारायण चंद्र दास, वेणु दास सहित बंगाली एसोसिएशन के अनेक सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 मुखर्जी ने शहीद अजीत सरकार के स्मारक स्थल को शीघ्र पार्क बनाने की मांग ज़िला प्रशासन से की।
Tiny URL for this post: