पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: चुनाव जीतने के बाद लोगों की सुरक्षा एवं विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बातें रूपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने विधायक के लिए अपना नामांकन दाखिल कर निकलने के दौरान मीडिया एवं आम जनता को संबोधित करते हुए धमदाहा में कही। उन्होंने कहा कि भेदभाव करके विधायक बनना आसान है, परंतु जनता के दिलों में जगह बनाना और कुछ है। वे पिछले 24 सालों से इस क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं, हर सुख-दुख में वे सबके साथ रहे हैं। ऐसा कोई भी समय नहीं आया, जब वे अपनी जनता को साथ नहीं दिया। इसका ही परिणाम है कि जनता उन्हें हरबार अपना प्यार देती रही। दूसरी ओर जिस बीमा भारती को यहां की जनता पिछले 24 सालों से जिताती रही, आज सबके सामने है कि वह जनता को क्या दे रही है। आज उसके पति-पुत्र भवानीपुर के व्यवहार कुशल गोपाल यादुका को दस लाख सुपारी देकर हत्या करवा रहे हैं। इससे बडा दुर्भाग्य इस क्षेत्र का क्या होगा, जिस जनता के प्रति जनप्रतिनिधि का समर्पण का भाव होना चाहिए, वे ही उनकी जिंदगी से खेल रहे हैं।
उन्होंने निर्णय लिया है कि रूपौली विधानसभा क्षेत्र को अपराधमुक्त एवं विकास की राह पर ले जाएंगे। साथ ही वे अब एनडीए एवं इंडिया गठबंधन से उब चूके हैं, सभी बस सबका शोषण करते हैं। वे स्वयं सीमांचल में अपनी पार्टी बनाएंगे तथा जनता को शोषण से मुक्ति दिलाएंगे। इधर उनकी पत्नी सह रूपौली के जिला परिशद क्षेत्र संख्या पांच की जिप सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने कहा कि वह रूपौली की बेटी हैं। उन्होंने यहां के दर्द को नजदीक से देखा है तथा झेली है। अब इस विधानसभा की जनता हत्या, अपराध, जमीन हडपनेवालों से काफी काफी त्रस्त हो चूकी है। इसके लिए अब यहां की जनता ने शंकर सिंह को जिताने का मन बना लिया है तथा वे इसबार उन्हें पटना भेजकर रहेंगी।
Tiny URL for this post: