पूर्णिया : पूर्णिया में आज फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती के अवसर पर रेनू उद्यान के प्रांगण में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर रेनू सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनके द्वारा किए गए कृतियों को याद किया गया और रेनू जी की पुस्तक मारे गए गुलफाम पर आधारित तीसरी कसम फिल्म की चर्चा की गई। जेपी आंदोलन में रेणु जी की भूमिका की भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और कहां गया की मैला आंचल पुस्तक की रचना कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। पूर्णिया के नाम को विश्व स्तर पर रोशन करने का काम फणीश्वर नाथ रेनू ने किया।
महान साहित्यकार कथाकार उपन्यासकार से आज भी उनकी रचनाओं की चर्चा दूर-दूर तक होती रहती है। इस अवसर पर रेनू सेवा समिति के अध्यक्ष जवाहर यादव, संरक्षक प्रोफेसर आलोक यादव, महासचिव अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, सचिव गौतम वर्मा, राणा सिंह, विजय पंडित, विजेंदर नारायण सिंह, किसान नेता अनिरुद्ध मेहता, तपेश्वर मेहता, शक्तिनाथ यादव, समाजसेवी रविंद्र शाह, शत्रुघन सिंह, रणजीत चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Tiny URL for this post: