अरुण सिंह, विधि सं. पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा फलदार पौधरोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया किशोर प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजिन कर फलदार पौधों का रोपण व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के परिसर में किया गया। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के पालन पर विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णियाँ किशोर प्रसाद, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिव्य प्रकाश, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, सचिव जेएन अम्बष्ठा एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी गण, अधिवक्ता गण और न्यायिक कर्मीगण उपस्थित थे।