सहरसा, अजय कुमार: बख्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के सरोजा पंचायत में 18 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब कारोबारी का एक मोटरसाइकिल गाड़ी भी जप्त किया गया। बलवाहाट ओपी थाना अध्यक्ष मजबूद्दीन अहमद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिला की शराब कारोबारी शराब के खपाने जा रहा है। पुलिस गश्ती दल ने सरोजा पंचायत से शराब लेकर जा रहे शराब कारोबारी को धर दबोचा।
शराब कारोबारी के मोटरसाइकिल पर 18 बोतल विदेशी शराब 375 एमएल का पाया गया। जिसे जप्त कर लिया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी के सिटी स्टार गाड़ी भी जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान शराब कारोबारी ने अपना नाम प्रदीप चौधरी पिता भोला चौधरी सिटानाबाद पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी बताया। जिसे न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।