सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोसी तटबंध के भीतर फरकिया दियारा के चिरैया ओपी के ग्राम पंचायत कबीरा वार्ड नं-12 से गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया ओपी पुलिस ने मंगलवार को एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कबीरा के बहियार में दिलीप महतो द्वारा खेत जुताई किया जा रहा था। कुछ देर के बाद गांव के ही हरेराम यादव के पुत्र रामस्वरूप कुमार खेत पहुंच जुताई कर रहे ट्रक ड्राइवर दिलीप महतो को गाड़ी रोकने के लिए कहा।
गाड़ी नहीं रोकने पर रामस्वरूप ने अपने कमर में रखे देसी कट्टा निकालकर जान मारने की नीयत से ड्राइवर के ऊपर तान दिया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर ओपी पुलिस उक्त स्थल पहुंच युवक को गिरफ्तार कर लिया। चिरैया ओपीध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर कबीरा गांव निवासी हरेराम यादव के पुत्र रामस्वरूप कुमार को एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
