सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ थाना व चिड़ैया ओपी के सहुरिया-बसाही गांव में एक सनकी व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार की छह वर्षीय मासूम बच्ची को चाकलेट देने का लोभ देकर घर से बाहर ले जाकर मक्के की खेत में दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को सहरसा जिले की सीमा पर अवस्थित खगड़िया जिले के अमौसी ओपी के गुर्दीकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कपड़े एवं घटनास्थल की मिट्टी को तकनीकी जांच के लिए लैब भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में डीएसपी इम्तियाज अहमद ने रविवार की शाम बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है। डीएसपी ने बताया कि चिड़ैया ओपी के सहुरिया बसाही गांव में एक छ: वर्षीय बच्ची को उसके ही एक रिश्तेदार नरेश सदा जो कि खगड़िया जिले के अमौसी ओपी क्षेत्र के गुर्दीकोर्ट निवासी ने चाकलेट दिलाने के लिए घर से बाहर ले एक मक्के की खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेत हत्या कर फरार हो गया। घटना उपरांत बख्तियारपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर आरपी यादव के नेतृत्व में चिड़ैया ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बलों की एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अमौसी ओपी क्षेत्र के गुर्दीकोर्ट से आरोपी नरेश सदा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घर से पंजाब भागने की तैयारी कर रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।
डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से मासूम बच्ची का कपड़े, घटनास्थल का खून से सना मिट्टी लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी ने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है। आरोपी को सजा दिलाने कि लिए स्पीडी ट्रायल चला सजा दिलाई जाएगी। सनकी व्यक्ति नरेश सदा मुलरूप से खगड़िया जिले के अमौसी ओपी क्षेत्र के गुर्दीकोर्ट का रहने वाला है। उसका ससुराल चिड़ैया ओपी क्षेत्र के सहुरिया बसाही कचहरी टोला है। 16 मार्च को वह ससुराल आया हुआ था। उसी दिन पत्नी से झगड़ा बाद नरेश सदा बगल के श्याम सदा के यहां पहुंच पहले श्याम सदा से पत्नी के झगड़ा होने की बात कह खाना खाया। उसके बाद उसकी मासूम पुत्री को चाकलेट व मिठाई खिलाने के लिए घर से निकल गया। जब देर शाम तक बच्ची व नरेश सदा वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू कर दी गई। लेकिन दोनों में कोई नहीं मिला। वहीं दो दिन बाद खेत की ओर से दुर्गंध आने पर मासूम बच्ची का शव बरामद किया गया। हालांकि शव को जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Tiny URL for this post: