पूर्णिया : पूर्णिया के सरसी पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद शाहबाज उर्फ शाहनवाज है जो बहोरा पंचायत के मसुरिया गांव का निवासी है।
उस पर यह आरोप है कि विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी थी। मामला 23 अप्रैल का है जब स्थानीय पंचायत के मसूरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई भू विवाद के कारण हुई मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस बलों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी। मामला स्थानीय पंचायत के वार्ड 17 मसूरिया गांव का है 22 अप्रैल को हुई मारपीट की जांच करने पहुंची पुलिस टीम के साथ बदसलुकी एवं अभद्र व्यवहार किया गया। यहां हुई मारपीट में मो हफीज, मो अमजद, मो समरूल वहीं दूसरे पक्ष के मो इद्दू का पुत्र मो फीरोज, मो कलाम का पुत्र मो इमरान जो अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत वार्ड 15 शेख टोला का निवासी है जो इस मारपीट मे बुरी तरह घायल हो गया तथा स्थानीय पुलिस ने इन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी भी भेज था। इसी मामले की जांच में पहुंची पुलिस बल के साथ मोहम्मद हफीज एवं उसके परिजनों ने बदसलूकी की थी।
क्या है मामला –
अररिया जिला अंतर्गत रानीगंज थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद नौशाद द्वारा 30 लाख रूपए देकर 74 डिसमिल जमीन चंपानगर के निवासी सुभाष शाह की पत्नी माधुरी देवी से खरीद की गई थी जिस पर मोहम्मद हफीज जबरन अपना अधिकार जमाना चाहता है इस मामले में सरसी थाना केस संख्या 24/25/26/19 दर्ज था। उसी जमीन पर मोहम्मद नौशाद द्वारा छप्पर डाला जा रहा था जो विगत दिन आए आंधी तूफान मे टूट गया था। इसी को पुनः चढ़ाने के क्रम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की गई तथा उनका ड्रेस फाड़ दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए ड्रेस फाड़ने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।