पूर्णिया : जिले के अमौर थाना इलाके में हुए एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गत 20 मई, 2024 को अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपुर वार्ड नंबर 03 निवासी नूरूल आलम की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने अमौर थाने में तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था।
अमौर थाने की पुलिस ने तत्परता से इस मामले की जांच शुरू की और आज यानी 22 मई, 2024 को कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जाबिर उर्फ मंगला पुत्र जमालउद्दीन, निवासी बेलका वार्ड नंबर 11, थाना अमौर और अकबर हुसैन पुत्र मोहम्मद कादिर, निवासी फुलेश्वरी, थाना अमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और शीघ्र ही घटना के पीछे के सभी तथ्यों को उजागर करने का प्रयास करेगी। इस प्रकार पूर्णिया पुलिस ने एक बार फिर नृशंस अपराध की गुत्थी सुलझाने में अपनी कुशल कार्यप्रणाली का परिचय दिया है।