पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: भवानीपुर बाजार के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में पुलिस को पहली सफलता मिली है तथा इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पकड़े गए अपराधी भवानीपुर के विकास यादव एवं भतसारा से ब्रजेश यादव हैं। इस संबंध में पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड में तकनीकि मदद एवं अन्य सूत्रों से पता चलने पर दोनों अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है।
अपराधियों ने इस हत्याकांड से संबंधित बहुत से राज खोले हैं। कौन-कौन इस हत्याकांड में शामिल हैं?, पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। वैसे इतनी बातें छन-छन कर आ रही हैं कि इस हत्याकांड में जमीन से ही मामला जुड़ा लग रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि इस मामले में ऐसे-ऐसे लोगों के नाम सामने आने की संभावना है, जिससे लोग चौकने पर मजबूर हो जाएंगे। देखें पुलिस कबतक इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा पाती है।
Tiny URL for this post: