पूर्णिया: आज दिनांक 21.03.23 को बिहार एस.टी.एफ., कोलकाता एस.टी.एफ. तथा पूर्णियाँ जिला बल की संयुक्त अभियान में पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थाना अंतर्गत कुकरौन न0-01 से एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जिसमें उक्त अवैध आग्नेयास्त्र व अर्द्धनिर्मित आग्नेयास़्त्रों/ सामानों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।