पूर्णिया: दिनांक-18.03.2023 को समय करीब 16:45 बजे दो अपराध कर्मियों के द्वारा टीकापट्टी थाना अंतर्गत तेलडीहा तीनटांगा मोड़ के बीच शिवा मोड़ SH 65 पर एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों के द्वारा एक बाइक सवार व्यक्ति से डंडे से मारपीट कर कुल ₹5000 लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था। इसकी पीड़ित द्वारा घटनास्थल से ही टीकापट्टी थाना अध्यक्ष को दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से भाग रहे अपराध कर्मियों में से एक को घटना में लूटी गई राशि ₹5000 के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में उनकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक अन्य फरार अपराध कर्मी को लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में टीकापट्टी थाना कांड संख्या-33/23 दिनांक-18.03.23 धारा-392/411 दर्ज किया गया है। बतादे की विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Tiny URL for this post: