पूर्णिया: दिनांक 14.09.2023 को ग्राम हाटगाछी थाना- बायसी जिला पूर्णिया स्थित एक महिला का शव मिलने का सूचना प्राप्त हुआ था, जो प्रथम दृष्टया यह एक गला रेत कर हत्या का मामला प्रतीत होता है। आज दिनांक-22.09.23 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में अनुसंधान के क्रम में कांड का उदभेदन करते हुए अपराधी बिल्लू मंडल पिता स्व0 दरोगी मंडल बायसी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि हत्या का कारण अवैध संबंध एवं आपसी लेनदेन है। वही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।