सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के जमुनिया चौक पर मछली खरीदने गये भटौनी पंचायत के हमीदपुर निवासी की बाइक शनिवार को चोरी हो गई। चोर बाइक चोरी कर उसका नंबर प्लेट अशरफ चक चौक स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज खुलवाने के दौरान नाटकीय ढंग से धराया। पुलिस बाइक सहित चोर को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीदपुर निवासी देव नारायण साह के पुत्र गौतम कुमार अपने गांव से मछली खरीदने जमुनिया चौक गया। वहां बाइक लगा मछली खरीदने लगा। इतने में एक चोर बाइक की चोरी कर फरार हो गया। इधर उधर काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिला। इसी दौरान किसी ने पीड़ित गौतम को यह सूचना दी कि चोरी की बाइक अशरफ चक स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज में नंबर प्लेट खुलवाने आया हुआ है।
गौतम अपने एक दोस्त के साथ गैरेज पहुंच बाइक की पहचान कर गैरेज लाने वाले को पकड़ मामले की जानकारी स्थानीय बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गैरेज पहुंच बाइक को जब्त कर चोर को हिरासत में ले लिया। एक अन्य बाइक भी वहां से बरामद किया गया। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौराही गांव के वार्ड संख्या चार निवासी चंद्रकिशोर यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित गौतम कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए गए युवक के पास से एक मास्टर चाबी बरामद किया गया है। एक चोरी की गई पीड़ित का बाइक एवं एक अन्य बाइक बरामद की गई है। चोर को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।