देश सहित पैतृक जिला पूर्णिया में शोक की लहर
पूर्णिया, (ANG INDIA NEWS) : कई अभिनेताओं ने 2020 में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।भारत की जनता को करोना से लड़ाई के अलावे कई नामचीन अभिनेताओं के निधन ने काफी झकझोड़ा है।इसी कड़ी में बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली व दुःखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।खबर आग की तरह फैल रही है।कारण के विषय मे अभी तक उनके इस फैसले के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है । सुशांत सिंह बॉलीवुड के बेहद नौजवान व लोकप्रिय एक्टर थे ।सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी । उन्होंने सबसे पहले “किस देश में है मेरा दिल”नाम के धारावाहिक में काम किया था ।उनकी विशेष चर्चा एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता धारावाहिक के बाद से होने लगी ।इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया जहां वे फिल्म “काय पो छे में “लीड अभिनेता के तौर पर नजर आए थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ व चर्चा हुई ।
इसके बाद वो फ़िल्म ” शुद्ध देसी रोमांस ” में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ फ़िल्म किया ।
सुशांत सिंह की सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभाने पर हुई। यह फ़िल्म सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था । सुशांत सिंह फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके थे । “केदारनाथ ” नामक फ़िल्म में वे सारा अली खान के साथ बेहतरीन रोल कर फिर से दर्शकों को आत्मविभोर होने पर मजबूर किया।
सुशांत सिंह बिहार के पुर्णिया जिले के मलड़िहा गांव के रहने वाले थे।हाल फिलहाल के दिनों में वे अपने गांव आये थे और अपने परिवार के साथ समय बिताया था।गांव में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला तो मंदिरों में घूम घूम कर पूजा भी की थी।सुशांत सिंह पांच भाई बहनों में अकेले भाई व सबसे छोटे थे। करो बहनों की शादी हो चुकी है।पिता कृष्ण किशोर सिंह पहले बिस्कोमान में नौकड़ी करते थे।अब वे अपना व्यवसाय पटना में करते हैं।पूरा परिवार अभी पटना में रहते हैं। बड़े बहनोई ओमप्रकाश सिंह हरियाणा के डीजीपी हैं जिनकी किताब का विगत दिनों पटना में विमोचन किया गया था।
सुशांत सिंह के खास चचेरे भाई नीरज सिंह उर्फ बबलू सिंह जो छातापुर के विधायक हैं उनसे भी परिवार के लोग संपर्क में हैं ।
चचेरे भाई सोनू सिंह ने बताया कि हमलोग मुम्बई जल्द से जल्द कैसे पहुंचें इसकी तैयारी में हैं।
हम सभी कई लोग पटना के लिए प्रस्थान कर गए हैं।