बिहार: बिहार के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें सरकारी नौकरी का मौका मिलने वाला है। बिहार के सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर नियुक्ति की तैयारी है। लोकसभा चुनाव के पूर्व मांगी गई जानकारी के आधार पर विभिन्न विभागों में कुल 4 लाख 72 हजार 976 रिक्त पदों की सूचना राज्य सरकार को प्राप्त हुई है। हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलीं इन रिक्तयों की जानकारी में कहीं-कहीं भिन्नता है। उच्चस्तरीय निर्देश पर अब सामान्य प्रशासन विभाग ने विभिन्न विभागों से 31 मई 2024 तक के रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी एक सप्ताह में मांगी है। नियमित और संविदा नियुक्तियों को लेकर अलग-अलग जानकारी देने को कहा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव रजनीश कुमार ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को पत्र लिखकर रिक्त पदों की अद्यतन सूचना देने का अनुरोध किया है। पत्र के अनुसार कुछ विभागों द्वारा स्वीकृत बल के विरुद्ध कार्यरत बल एवं उपलब्ध रिक्त पदों के संबंध में भिन्न-भिन्न आंकड़ों की जानकारी दी है, जिसे अद्यतन किया जाना है। सूत्रों के अनुसार अभी राज्य के कुल 45 विभागों में स्वीकृत पद 16,26,927 के विरुद्ध 11,53,951 कर्मी कार्यरत है जबकि 4,72,976 पद रिक्त हैं।