पूर्णिया: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश संघी प्रेस कॉन्फ्रेंस जो होटल क्लर्क इन मैं आयोजित की गई थी, पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पूर्णिया की जनता की मांग पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट वाजिब मांग है। अब आज ही हम बागडोगरा से पूर्णिया आए 3 घंटा से अधिक समय मुझे पूर्णिया आने में लगा। यदि पूर्णिया में हवाई अड्डा होता हम सीधे उतर कर पूर्णिया पहुंच जाते। हम इस मांग का पुरजोर समर्थन करते हैं।