पूर्णिया: पूर्णिया शहर के लाईन बाजार राजाबाड़ी तथा पूर्णिया सिटी काली मंदिर परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया। मोदी की गारंटी रथ का वार्ड वासी ने स्वागत किया तथा शिविर में पीएम आवास, स्वनिधि , मुद्रा, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, बीमा सुरक्षा, मातृवंदना, राशन कार्ड, आधार कार्ड के लिए काउंटर पर अपना रेजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने प्रधानमंत्री आवास तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभुकों को घर की चाबी तथा चेक वितरित किया। शिविर में आये लोगों से संवाद करते हुए विधायक ने कहा मोदी की गारंटी की गाड़ी आप सबों को जागरूक करने, केंद्र सरकार की योजना का लाभ घर घर तक पहुचाने तथा जनता की कठिनाई जानने के लिए टोला मोहल्ला में पहुँची है।
लगातार शहर के विभिन्न वार्डों में 13 जनवरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित कर लाभुकों से संवाद किया जा रहा है। विधायक ने कहा मोदी जी का संकल्प से देश के किसान, युवा, महिला तथा गरीब खुशहाल हो और उन तक मोदी सरकार की योजना का लाभ पहुँचने में राज्य सरकार सक्रीय भूमिका निभावे। मोदी जी ने कहा कि देश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबके प्रयास की जरुरत है। विधायक ने पूर्णिया की जनता को आवश्वस्त किया कि घबराने की जरुरत नहीं है। जिन लाभुको तक मोदी सरकार की योजना का लाभ नहीं पहुंचा है। उन तक केंद्र सरकार की योजना का लाभ शीघ्र पहुंचेगा। यह मोदी की गारंटी है। श्री खेमका ने कड़ाके की ठंड में भी शिविर में आये सभी भाइयों बहनों को धन्यवाद दिया तथा शिविर को सफल बनाने में स्थानीय प्रतिनिधि, प्रशासन तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं की सराहना की।
Tiny URL for this post: