पूर्णियां, किशन भारद्वाज : पूर्णियां विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ विभिन्न विषयों में विभिन्न छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। पूर्णियां यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर में भौतिकी विषय में सत्र 2021 – 23 के टॉपर बनने पर प्रिंस कुमार को गोल्ड मेडल और डिग्री राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के द्वारा प्रदान किया गया। पूछने पर प्रिंस कुमार ने बताते हुए कहा की मेरा नाम प्रिंस कुमार हैं, मैने शूरुवाती शिक्षा केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल पुर्णिया से प्राप्त किया l
उसके बाद पुर्णिया कॉलेज पुर्णिया से इंटर के विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद मैने भौतिकी विषय में स्नातक पास किया और उसमे भी में टॉपर रहे। आगे की पढ़ाई पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां से स्नातकोत्तर किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रिंस ने बताया की उनकी रुचि विज्ञान विषय में हैं और रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहता है और अपने क्षेत्र पूर्णियां का नाम रौशन करना चाहता है।
Tiny URL for this post: