पूर्णिया: द स्कॉलर्स यूरोकिड्स के प्राचार्या स्व0 गई उपमा सिंह का निधन हृदय गति रुक जाने कारण हो गई। वे दिनांक 19 मार्च को कुमारखंड से पूर्णिया आ रही थी, रास्ते में ही अपराहन 2:00 बजे रानीगंज के पास उनका निधन हो गया। यह खबर सुनते ही पूर्णिया शहर में शोक की लहर फैल गई। बतादे की वे 10 वर्षों से द स्कॉलर यूरोकिड्स की प्रचार्या के पद पर कार्यरत थी। विद्यालय प्रांगण में दिनांक 21 मार्च को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विद्यालय के बच्चे, अभिभावक गण एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया।
