सहरसा, अजय कुमार: राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र 2022-23 से समाजशास्त्र, इतिहास,भूगोल,हिन्दी और कॉमर्स के पांच विषयों में स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अमरनाथ चौधरी ने कहा कि सभी विषयों के लिये महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विभाग कार्यालय आवंटित कर प्रमाण पत्र सत्यापन का प्रभार सौंप दिया गया है। जहां संबंधित विषय के छात्र-छात्राएं अपने विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत मैरिट लिस्ट,प्रवेश पत्र की छायाप्रति,मैट्रिक से स्नातक तक का अंकपत्र,पंजीयन स्लीप की छायाप्रति, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, कॉलेज परित्याग प्रमाणपत्र अन्य विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्रों का माइग्रेशन का सत्यापन करवा कर नामांकन ले सकते हैं। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. ललित नारायण मिश्र की देखरेख में नामांकन कार्य पूरा किया जाना है। डॉ. ललित ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन की तिथि 15 से 24 मार्च निर्धारित किया गया है।
सभी पांचो विषयों में कुल 60-60 सीटें आवंटित किये गये हैं। जिसके नामांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। समाजशास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ कविता कुमारी ने बताया कि इसके विषय के पहली मैरीट लिस्ट में कुल 43 छात्राएं और 17 छात्रों का चयन किया गया है। इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. बिलो राम और निक्की कुमारी ने बताया कि इतिहास विषय में कुल 30 छात्राएं एवं 30 छात्रों का चयन किया गया है। इसी तरह हिन्दी में डॉ. सिन्धु सुमन और डॉ. रमा किरण ने कुल 43 छात्राएं एवं 17 छात्रों का भूगोल में डॉ सुदीप कुमार झा ने कुल 38 छात्राएं एवं 22 छात्रों का और कॉमर्स में डॉ. कमलाकांत एवं डॉ. अरूप ने कुल 30 छात्राएं एवं 30 छात्रों का नाम नामांकन हेतु चयन किये जाने की सूचना दी है। समाजशास्त्र विभाग के डॉ. अक्षय कुमार चौधरी, डॉ. आलोक कुमार झा, डॉ वीणा कुमारी, डॉ. डेजी कुमारी इत्यादि ने बताया कि सहरसा में उक्त पांचों विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होने से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। अब छात्रगण समय और अतिरिक्त व्यय की बचत करते हुए अपने शहर में ही पढ़ाई कर सकेंगे।