सहरसा, अजय कुमार: इंटर परीक्षा में ग्रामीण इलाकों के होनहार बच्चों ने कम संसाधन में भी बेहतर परिणाम लाकर अपने माता-पिता सहित सलखुआ प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता के साथ ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान को दिया। गत 16 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले ज्ञान गंगा कोचिंग संस्थान सह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी इंटर परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है। ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर इंटरमीडिएट परीक्षा में इस स्कूल के 70 छात्रों में 48 छात्रों ने प्रथम श्रेणी व 22 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त किया है। इसी संस्थान से पढ़ाई करने वाली इंटर की छात्रा संगम कुमारी ने 408 अंक प्राप्त कर प्रखंड व संस्थान का मान बढ़ाया है। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शनिवार को ज्ञान गंगा कोचिंग संस्थान में सादे समारोह का आयोजन कर सफल छात्रों को शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते आर्शिवाद दिया।
इन बच्चों ने मारी बाज़ी – संगम कुमारी 408 अंक, चांदनी कुमारी 390, निक्की कुमारी 385, पीपुल कुमार 385, अमरजीत कुमार 384, रिमझिम कुमारी 383 सहित चांदनी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, चंदा कुमारी, काजल, नेहा, पूजा, गायत्री, प्रतिभा कुमारी ने प्रथम श्रेणी से अच्छे अंक से उत्तीर्ण किया है। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य नीतीश कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें तराशने की। इस सुदूर इलाके में गत 16 वर्षों से ज्ञान गंगा कोचिंग संस्थान बेहतर रिजल्ट देने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रहा है, वहीं इस वर्ष भी इंटर परीक्षा में 70 बच्चों में 48 बच्चों ने बेहतर रिजल्ट लाकर बच्चे खड़े उतरे हैं।यहां के योग्य शिक्षकों के मार्ग दर्शन में बच्चों ने अच्छा परिणाम दिया है आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। मौके पर प्राचार्य नीतीश कुमार, शिक्षक चंदेश्वरी मेहता, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, नजर आलम, नवाज आलम, मनीष, गुड्डू, प्रेम, ऋषभ सहित अन्य मौजूद रहे।