पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आगाटोला गांव से अलग-अलग घरों से अज्ञात चोरों ने बीती शुक्रवार की देर रात्रि तीन बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस दौरान चोरों ने पहले आगाटोला चुना फेक्ट्री के समीप पप्पू अंसारी के घर मे रखा ग्लेमर बाइक व अपाचे बाइक की चोरी की। वहीं दूसरा घटना आगाटोला गांव निवासी मो0 मनोबर हुसेन के आंगन में लगा टीवीएस अपाचे बाइक की चोरी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित पप्पू अंसारी ने बताया कि हमलोग घर मे सोये हुए थे, सुबह जब जगे तो देखा घर के बरामदे में लगा दो बाइक गायब है। हमलोग समझ गए कि अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। वहीं उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दिये हैं।
वहीं पीड़ित मो0 मनोवर हुसेन ने बताया कि रमजान के महीना चल रहा है। जब हमलोग सेहरी खाने उठे तो देखा कि घर के आंगन में लगा मेरा टीवीएस अपाचे बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद नही मिलने और समझ गये की अज्ञात चोरों ने उसे चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की लिखित जानकारी मुफस्सिल थाना में दिए हैं। वहीं लगातार हुई बाइक चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल है।