सहरसा/अजय कुमार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, पर्यावरण समिति,एकल उपयोग प्लास्टिक संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पर्यावरण प्रदूषण के कारण एवं इसके निवारण हेतु कृत कारवाई के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया गया की ईट भट्ठे संचालको को परिसर में पौधारोपण हेतु प्रेरित करना, भवन निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्री को ढंक कर रखना, सड़क से दूर पर्यावरण सुरक्षा का ख्याल करते हुए रखना पर्यावरणीय प्रदूषण को यथासंभव कम करने में सहायक हो सकता है।
ध्वनि प्रदूषण को कम करने हेतु लाउडस्पीकर एक्ट में वर्णित प्रावधानों के अनुपालन की दिशा में ठोस कारवाई किया जाना अपेक्षित है।तदनुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर को उक्त वर्णित के अनुपालन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता हेतु स्कूली बच्चों के नेतृत्व में रैली, प्रभात फेरी के नियमित आयोजन का निर्देश दिया गया है।
साथ ही नगर क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक के विरुद्ध छापामारी अभियान के सतत संचालन का निर्देश दिया गया है।जिला गंगा समिति द्वारा किए जा रहे कार्य समीक्षा के क्रम में गंगा की सहायक कोशी नदी को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु जन जागरूकता,तटवर्ती क्षेत्र में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का निर्देश दिया गया है। बायो मेडिकल अपशिष्ठ के समुचित प्रबंधन हेतु सिविल सर्जन को ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है।