पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया जिला के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुमार सम्मैयार के आकस्मिक निधन पर जिला खेल संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। खेल संघ के सदस्यों ने बताया कि सन 1970 – 80 के दशक में वे जिले के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे वे क्रिकेट खिलाड़ी के अलावे शतरंज के भी अच्छे खिलाड़ी थे।
एक मृदुल भाषी व्यक्ति थे और हमेशा अनुशासन में रहकर खेलने का कार्य किया। कहा वे नए खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करने का काम करते थे। उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है वे एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे पिछले 1 साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे उन्होंने अपने पीछे दो दो छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ दिया है। जिला खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, जिला सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एमएच रहमान उपाध्यक्ष, ए के बोस, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव गौतम ठाकुर, नीरज सिन्हा, जयकरण सिंह, सदस्य अमर भारती, रीना बाखला आदि ने उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ जिला खेल संघ खड़ा है।