पूर्णिया: PURNEA NEWS जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में पूर्णिया जिले के विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में किया गया। इस बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों जैसे आपदा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, कल्याण आदि की समीक्षा की गई और प्रगति संतोषजनक पाई गई। माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में RWD के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तैयार करने और उन्हें आवागमन योग्य बनाने का निर्देश दिया गया। पंचायत विभाग में 52 शेष निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों को निर्धारित समय में पूर्ण करने और सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन को 100% करने का निर्देश भी दिया गया। विभिन्न विभागों के ऑनलाइन मोटेशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने आदि की समीक्षा भी की गई। इस बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी गण शामिल थे।
Tiny URL for this post: