पूर्णिया: PURNEA NEWS जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार भा.प्र.से. की अध्यक्षता में पूर्णिया जिले में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में किया गया। इस बैठक में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि पूर्णिया जिले के बनमनखी अंचल में पहले चरण में बंदोबस्त का कार्य प्रारंभ किया गया है। 2500 खेसरों खेसरिया वाले 53 राजस्व ग्रामों में से 46 ग्रामों का प्रपत्र-18 पूर्ण कर लिया गया है।
इसके अलावा, 2501-5000 खेसरा के राजस्व ग्रामों में प्रारूप प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 5000 से ऊपर खेसरा के राजस्व ग्रामों में खानापुरी का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग संबंधित भूमि का विशेष सर्वेक्षण कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया तथा संबंधित बंदोबस्त पदाधिकारी मौजूद थे।
Tiny URL for this post: