पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : लोजपा जिला अध्यक्ष माधव सिंह ने “चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण ता उपर सुल्तान है मत चूके चौहान का उद्घोष करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि अपने अग्नि वंशी सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती मना रहा हूं। सभी राजपूतों को पृथ्वीराज चौहान के अंदर जो अच्छाई थी उससे प्रेरणा लेने की जरूरत है तभी उनके वंश की शूरवीरता और पराक्रमी होने का भाव सार्थक होगा। उन्होंने कहा पृथ्वीराज चौहान दिल्ली पर राज करने वाले आखिरी हिंदू सम्राट थे। कहा जाता है कि एक बार 13 वर्ष की उम्र में उनका सामना शेर से हो गया था तो उन्होंने अपने हाथों से शेर का जबड़ा फाड़कर उसे मार दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं पृथ्वीराज चौहान ने अपनी आँखे गवाने के बाद भी अपने शत्रु मो० गौरी को शब्द भेदी वाण मारकर मौत के घाट उतार दिया। जब पृथ्वीराज चौहान की आयु 14 वर्ष हुई तो उन्हे राजनीति एवं अन्य भाषा की शिक्षा देने के लिए युवराज का पद दे दिया गया। अपने युवा काल में ही पृथ्वीराज चौहान अपने अद्भूत प्रतिभा का परिचय दिया। पूर्व प्रचार्य समाजसेवी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे बहादुर और निडर राजा पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाना हमलोग के लिए सम्मान की बात है। उन्हें सादर नमन। उन्होंने शब्द भेदी वाण कला के जानकार सनातन संस्कृति के रक्षक वीर शिरोमणि क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव चंदन सिंह ने कहा सनातन धर्म के रक्षक, निर्भीक योद्धा, स्वाभिमानी युग पुरुष अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चरणों में कोटी कोटी नमन करता हूँ। मौके पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और रात्रि 8:00 बजे पृथ्वीराज चौहान के सम्मान मे एक दीप जलाया। इस अवसर पर आई०टी सेल के जिलाध्यक्ष अमित कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सौरभ झा, राजु सिंह, सुभाष सिंह, अमरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, कैलाश गुप्ता, प्रो० सदानंद यादव, सत्यम ठाकुर, आशुतोष कुमार, आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।