पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : सुपर साइक्लोन को देखते हुए पूर्णिया जिला प्रशासन ने भी एलर्ट जारी किया है |इस बाबत जिले के सभी बीडीओ सीओ को एलर्ट किया है | साथ ही सभी लोगो को सतर्क रहने और जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है | जिला प्रशासन ने इस दौरान कोरोंटाइन सेंटर पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है |
ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान एमफन सुपर साइक्लोन में बदल सकता है। हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है। मौसम विभाग यानी आईएमडी ने चेतावनी दी है कि ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में भारी तबाही हो सकती है। आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इन इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा पक्के मकान भी तूफान की चपेट में आ सकते है।
मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि तूफान के दौरान भारी संख्या में पेड़ उखड़ सकते हैं। ऐसे में रेलवे और बस की सर्विस को बंद करने के लिए कहा गया है। साथ ही बिजली के बड़े-बड़े खंबे भी उखड़ सकते हैं। मछुआरों को 18 से 20 मई के बीच समुद्र में न जाने की अपील की गई है. 4-5 मीटर तक की हाई टाइड का भी अनुमान है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आसन्न चक्रवात की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की और तूफान से प्रभावित होने वाले पश्चिम बंगाल और ओडिशा को तत्काल सहायता देने का निर्देश दिया। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एनसीएमसी की बैठक, चक्रवात की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई थी।