• 2 लोगो की गिरफ्तारी के बाद अब करो या मरो की तर्ज पर कोई दुकानदार पीछे हटने को तैयार नहीं
पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बिहार के पूर्णिया में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद खाद बीज व्यापारियों ने अपने आन्दोलन को और तेज़ कर दिया है l मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के 5वे दिन हड़ताल की कमान बीज बिक्रेताओं के परिजनों ने संभाल ली।

छोटे छोटे बच्चें महिलाएं भी कृषि पदाधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठ गए है। संघ के नेता प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि बच्चे और महिलाएं मुँह पर काली पट्टी लगाकर हाथ मे तख्ती लेकर कृषि पदाधिकारी की दमनात्मक कार्यवाई का विरोध कर रहे है। अगर लॉक डाउन नहीं होता तो घर की महिलाएं भी सड़को पर उतर जाती। वही बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल ने बताया कि पहले प्रशासन से वार्ता की भी गुंजाइश थी लेकिन अब जब गिरफ्तारी हो ही गई है तो सभी बीज बिक्रेता जेल जाने को तैयार है l

अब पीछे हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। इधर सोशल मीडिया के माध्यम से खुदरा बीज बिक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा कि जिस कृषि पदाधिकारी पर उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उन्होंने पुलिस प्रशासन के सहयोग से उनके गोदाम को सील किया है। पहले वे एक कमिटी बनाकर सत्यता जाँच कर जो भी दोषी हो उनपर कार्यवाई के पक्ष में थे। मगर अब पूणियॉ प्रशासन से भी उनका भरोसा उठ गया है। क्योंकि सच्चाई जाने बगैर जिला प्रशासन कृषि पदाधिकारी की मदद कर रहा है। अब जिला प्रशासन से भी न्याय का कोई भरोसा नहीं रहा l

इसलिए मेरी अपील है की मेरे गोदाम की जाँच पूणियॉ प्रबुद्ध जनों के सामने हो। वही अब बीज बिक्रेता संघ के परिजन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की तैयारी कर रहे है।