पूर्णिया: PURNEA NEWS अमौर थाना क्षेत्र में यौन शोषण एवं पोक्सो अधिनियम सहित अन्य मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमौर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना कांड संख्या 326/24 में धारा 376, 341, 323, 504, 506 आईपीसी और 4/5 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामले में टिंकू कुमार यादव पुत्र किस्टो यादव, निवासी ज्ञानडोव को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह, अमौर थाना कांड संख्या 326/24 में धारा 376, 341, 323, 504, 506 आईपीसी और 4/5 पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामले में सरवन यादव पुत्र डोमर यादव, निवासी ज्ञानडोव को गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी के रूप में अमौर थाना कांड संख्या 327/24 में आयुष कुमार, निवासी रौती थाना अमौर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है।
Tiny URL for this post: