पूर्णिया: PURNEA NEWS विश्व हिन्दू परिषद् का 60 वां स्थापना दिवस समारोह आज मंगलवार को शहर के रायल उत्सव भवन,एन एच-31 रेडियो स्टेशन चौक पूर्णिया के प्रशाल में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर को होर्डिंग एवं भगवा ध्वज से पाट दिया गया है। कार्यक्रम स्थल को दुल्हन के तरह भगवा ध्वज, पताका एवं फ्लेक्स पोस्टर से सजा दी गई है।उक्त जानकारी देते हुए विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने कहा की आज के इस विहिप स्थापना दिवस समारोह में पूर्णिया के सभी 14 प्रखंड के कार्यकर्ता भाग लेंगे। स्थापना दिवस समारोह को लेकर सनातन धर्म, संस्कृति के संगठन एवं लोगों में जबरदस्त उत्साह एवं उमंग देखा जा रहा है। सनातन धर्म को मानने वाले सभी संगठन के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
विहिप स्थापना के 60 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। समारोह को संबोधित करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में विहिप पटना क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनन्द कुमार एवं प्रांत संयोजक श्री प्रकाश पांडेय का आगमन पूर्णिया के पावन भूमि पर हो चुका है। जिनके ओजस्वी उद्धबोधन से कार्यकर्ता एवं अधिकारी विहिप के स्थापना एवं उद्देश्यों को सुन समझ सकेंगे। जिला सहमंत्री विनित भदोरिया द्वारा रविवार के संध्या बैठक आयोजित कर कार्यों का बंटवारा कर जिम्मेदारी सोंप दी गई है। समारोह स्थल पर बैठने के साथ साथ चाय ,पानी, भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनन्द कुमार 1-30 बजे समारोह स्थल पर प्रेस को संबोधित करेंगे तत्पश्चात समारोह की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। विहिप, बजरंगदल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता इस स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए एक सप्ताह से जी तोड़ प्रयास एवं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। नगर वासियों का भरपूर समर्थन एवं सहयोग विहिप कार्यकर्ताओं को मिल रहा है।
विहिप सभी सनातनियों से निवेदन करती है की अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनावें । समारोह को सफल बनाने में विहिप के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ,जिला उपाध्यक्ष श्री निलाभ रंजन झा, ब्रजभूषण सिंह, जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल ,जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल जिला संरक्षक श्री मनोहर दास,विधि प्रकोष्ठ संयोजक अधिवक्ता श्री कन्हैया सिह,जिला सेवा प्रमुख डाक्टर प्रणव प्रकाश चौधरी, नगर उपाध्यक्ष चंदन राज, नगर मंत्री आनंद राज, नगर उपाध्यक्ष दीपक सिंह, नगर सहसंयोजिका प्रिया कुमारी, निकिता पोद्दार, मधु कुमारी, गुलाब बाग इकाई अध्यक्ष श्री रामप्रवेश पासवान, मंत्री अमित झा, विजय पासवान, सुबोध झा,आकाश कुमार, गौरव रंजन सहित अनेक कार्यकर्ता समर्पित भाव से लगे हुए हैं।
Tiny URL for this post: