पूर्णियाँ: PURNEA UNIVERSITY छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया यूजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 में सैकड़ो से भी अधिक छात्रों का एडमिट कार्ड में त्रुटियां हुई थी जो समय से सुधार नहीं होने के कारण बहुत से ऐसे छात्रों का परीक्षा छूट रहा है और तो और एडमिट कार्ड और परीक्षा रूटीन एक दूसरे से टेली नहीं करने के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो जा रहे हैं। अंकित झा ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग हमेशा छात्रों के साथ खिलवाड़ करते रही हैं और हमेशा से छात्रों के साथ नाइंसाफी हुआ है, जिसका जीता जागता उदाहरण है हर बार किसी भी तरह का परीक्षा फॉर्म भरवाना हो, एडमिट कार्ड हो, रजिस्ट्रेशन कार्ड हो, हर कुछ में गलती बड़े पैमाने पर पाई जाती है जिसके कारण छात्रों में नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है।
अंकित झा ने बताते हुए कहा की वर्तमान के परीक्षा नियंत्रक पूर्व में उपपरीक्षा नियंत्रक के रूप में भूमिका निभा चुके हैं और परीक्षा नियंत्रक बनने से छात्रों में उम्मीद थी सभी काम में तेजी आएगी और पारदर्शिता के साथ हर एक काम किया जाएगा परंतु परीक्षा नियंत्रक बनने के बाद से ही काम सही से न होने पर विवाद लगातार होता रहा है और ना ही समय से मार्कशीट, प्रोविजनल भेजा जाता है और अगर मार्कशीट प्रोविजनल भेजा भी जाता है तो उसमें बड़े पैमाने पर त्रुटियां पाई जाती है, जिसके कारण कॉलेज के कर्मचारी मार्कशीट, प्रोविजनल लेकर परीक्षा विभाग में भटकते रहते हैं। अंकित झा ने बताया की अभी भी 2018-2021,2019-2022,2020-2023 के ऐसे छात्रों का मार्कशीट, प्रोविजनल नहीं किया है जिसका जिम्मेदार पूर्व में विश्वविद्यालय ही रही है क्योंकि जिस विषय का मान्यता हीं नहीं था ऐसे विषय में नामांकन लेकर पढ़ाई कराया गया था और बाद में फिर विषय परिवर्तित कर दूसरे विषय से परीक्षा देकर छात्र पास हुए थे परंतु ऐसे छात्रों का मार्कशीट, प्रोविजन कॉलेज नहीं भेजा जाना यह छात्रों के हित के लिए उचित नहीं है।
अंकित झा ने बताया कि परीक्षा विभाग में घोर लापरवाही है समय से मार्कशीट, प्रोविजनल नहीं जाता है, समय से रिजल्ट नहीं निकलता है जिनका रिजल्ट निकलता है उनका समय से टीआर नहीं जाता है और जिनका टीआर जाता हैं बहुत से छात्रों का जानबूझकर एब्सेंट, पेंडिंग लगा दिया जाता है जिसके कारण छात्र विश्वविद्यालय और कॉलेज के चक्कर काटते रहते हैं फिर भी उनका काम समय से नहीं होने पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, माननीय प्रति कुलपति, माननीय छात्र कल्याण पदाधिकारी महोदय का सहारा लेकर फिर अपने कामों को करने में सफल हो पाते हैं। अंकित झा ने बताया कि बड़े पैमाने पर लापरवाही होने से छात्र-छात्राएं परेशान है और परीक्षा नियंत्रक हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं।वहीं वरिष्ठ छात्र नेता जदयू अमन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा पार्ट 2 और पार्ट 3 का परीक्षा ली गई करीबन 2 महीना बीत चुका है परंतु अब तक परीक्षा विभाग और परीक्षा नियंत्रक के द्वारा परीक्षा परिणाम न जारी करना छात्रों के साथ शोषण किया जा रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन और बरगलाने में लगी है जिससे स्पष्ट दिखता है की परीक्षा नियंत्रक छात्र विरोधी है।
वही छात्र नेता जदयू मोनू कुमार ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक से काम संभल नहीं पा रहा है एसी में बैठकर गर्मी का मजा ले रहे हैं और छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर चिंतित व परेशान है परीक्षा नियंत्रक से अगर काम नहीं संभल पा रहा है तो उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। अंकित झा ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग परीक्षा परिणाम तेजी से जारी करने में विफल साबित हुई है। अंकित झा ने बताया की जल्द से जल्द पीजी 2nd, पीजी 4th, पार्ट 2, और पार्ट 3 का परीक्षा परिणाम जारी हो और जिनका भी अभी तक परीक्षा ली गई हैं उसका जल्द से जल्द मार्कशीट , प्रोविजनल भेजा जाएं और बार-बार जो भी एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड और अन्य चीज़ में हमेशा गलती होती रहती है ओ गलतियां न हो,और छात्रों का समय से पेंडिंग सुधार करके कॉलेज भेजा जाएं यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गवर्नर को मेल और स्पीड पोस्ट के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को बताकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
Tiny URL for this post: