पूर्णिया : लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कोढ़ा के दिघरी गांव में पुलिस द्वारा पप्पू यादव के समर्थकों के साथ जो गाड़ियां चल रही थी चेकिंग की जाने लगी तो एक गाड़ी से ₹50000 नगद बरामद हुआ। द्वारा दो गाड़ियों को जप्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि हम लोग गाड़ी चेकिंग कर रहे थे तो पप्पू यादव एवं उनके समर्थकों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया और कुछ उनके समर्थक ब्रीफकेस लेकर भागे।
यह चुनाव आचार संहिता का मामला है। दिघरी गांव जिला कटिहार में पड़ता है। एसडीओ तथा डीएसपी ने बताया कि पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों ने अभद्रता की है ।हम लोगों के साथ अभद्र भाषा बोली गई है। वहां निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं ।उनकी पुलिस से बहस हुई है। उनका आरोप है की पुलिस मेरी हत्या करवाना चाह रही है।
उन्होंने कोढ़ा के डीएसपी अभिजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मेरी हत्या करवाना चाहते हैं l मैं अपने समर्थकों के साथ इलाके में लोकसभा क्षेत्र में आम जनता से मिलने आया था परंतु यह गाड़ी रोक कर मुझे उतरवा रहे थे। पप्पू यादव तथा उनके समर्थक लगातार पप्पू यादव जिंदाबाद नीतीश तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।