पूर्णिया : विश्व साइकिल दिवस प्रत्येक वर्ष 3जून को साइकिल चलाने और उससे होने वाले लाभ के प्रति आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है। पूर्णिया जिला साइकिल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री नवीन सिंह ने बताया कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर हमलोग सोमवार के सुबह साइकिल जागरुकता सिटी राइड का आयोजन किए हैं।
सिटी राइड के बाद सामुहिक रूप से कटिहार रुट में साइकिल चलाने का निर्णय लिए हैं। सभी सदस्य और अधिकारी अपने ड्रेस में रहेंगे। सुबह 5-30 बजे आस्था मंदिर के पास सभी लोगों का एकत्रीकरण होना है। फिर कटिहार मोड़ के रास्ते कटिहार रुट में साइकिल यात्रा के बाद खुश्कीबाग के साइकिल होम में अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के सचिव श्री विजय शंकर, संरक्षक श्री नन्द किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा भगत,उपाध्यक्ष डाक्टर आलोक कुमार , कार्यकारी सचिव श्री राणा प्रताप सिंह ने सामुहिक रूप से बताया कि विश्व साइकिल दिवस दुनिया भर में साइकिल चलाने के महत्व को पहचानने का संयुक्त राष्ट्र का प्रयास है।
यह दिन साइकिल चलाने और उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है। रोजाना 40 मिनट साइकिल चलाने से आपके सेहत को अनगिनत लाभ होता है। वजन घटता है,कैलौरी बर्न होती है, मसल बिल्ड होता है, फिटनेस बढ़ाने में मदद मिलती है। यह सरल, सस्ता और सुरक्षित सवारी है। साइकिल चलाने से मधुमेह, स्ट्रोक, ह्रदय रोग, और कैंसर जैसे घातक जानलेवा रोग के जोख़िम को कम करता है।
कार्यकारी सचिव श्री राणा प्रताप सिंह ने कहा कि साइकिल चलाने से शारीरिक लाभ के साथ साथ आपसी भाईचारा और बंधुत्व का सामुहिक भाव भी विकसित होता है। प्रत्येक व्यक्ति को सुबह कुछ समय साइकिल अवश्य चलाना चाहिए। एसोसिएशन सदस्य अवकाश प्राप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि साइकिल चलाना न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि इसका बहुआयामी प्रभाव जीवन पर परता है।