PURNIA, प्रफुल्ल कुमार सिंह: सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती के समीप स्टेट हाईवे 77 पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक राकेश कुमार (30) है।जो मधेपुरा जिला के केवट गांव का निवासी सत्येन्द्र यादव का पुत्र है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि वाइक सहित युवक को ट्रक कुछ दूर तक घसीटता चला गया तथा कुछ दूरी पर जाकर एक गड्ढे में पलटी मारी दी।
इस घटना में युवक गंभीर रूप से ट्रक के नीचे दब गया इस घटना में युवक का पांव ट्रक के बम्फर में फस जाने से एक पांव फ्रैक्चर हो गया। बताते चले कि युवक दो घंटा ट्रक के नीचे दबा रहा जिसको निकलाने मे ग्रामीण तथा सरसी पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।अंत में पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से युवक को ट्रक के नीचे से निकाला गया। तथा बेहतर इलाज हेतु मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चन्द्र ने बताया कि घायल युवक को परिजन की सहायता से इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है
Tiny URL for this post: