पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : भाजपा देश में नफरत फैलाने के लिए तलवार बांट रही है, जबकि वे देश की तरक्की एवं विकास के लिए नौकरी एवं कलम बांट रहे हैं । अब आपको तय करना है कि किसे चुनना पसंद करेंगे । उक्त बातें लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी सह विधायक बीमा भारती के लिए रूपौली के प्लसटू के खेल के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही ।
इस सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अषोक मंडल ने की । तेजस्वी यादव ने अपने भाशण में सबसे पहले मंगलवार की रात भवानीपुर के बभनचक्का गांव में सडक हादसे में मारे गए मामा-भांजे तथा दरगाहा गांव में लगी आग से हुई क्षति से पीडित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की । मौके पर जनसभा में मौजूद पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश में नफरत फैलाने के लिए तलवार बांट रही है, जबकि वे देश की तरक्की एवं विकास के लिए नौकरी एवं कलम बांट रहे हैं । अब आपको तय करना है कि किसे चुनना पसंद करेंगे ।
जो लोग तलवार बाटेंगे, उनकी सरकार बनेगी तो उन्हें जेल में डाला जाएगा । भाजपा हिंदू-मुस्लिम में लड़ाई लगाना चाहती है । उन्होंने कहा कि जो नीतीश सरकार 17 वर्षों में नहीं कर पाए हैं, वे मात्र 17 महीने की अवधि में वह कर दिये हैं । उन्होंने पांच लाख सरकारी नौकरी दी है । आज हर विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति हो गई है । आगे भी अगर उनकी सरकार बनती है तो वे देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे ।
उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक बीमा भारती ने जब उन्हें विधानसभा में मदद की , तब उन्होंने उसके पति एवं पुत्र को जेल में डाल दिया । उन्हें सभी लोगों से अपील की कि वे बीमा भारती को भारी मतों से विजयी बनावें । इंडी गठबंधन पूरे देश में 500 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है । बीमा भारती स्वयं में इंश्योरेंस हैं । बीमा का मतलब ही इंश्योरेंस होता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए तथा उनका नकल करते हुए कहा कि उस जुमलेबाज से सावधान रहने की जरूरत है । 2014 में कहा अच्छे दिन आएंगे, 2019 में अच्छे दिन भूल गए, काला धन भूल गए ।
अब 2024 में मोदी कहते हैं कि मोदी आएगा तो 2014, 2019 भूल गए । अब कहते हैं कश्मीर , पाकिस्तान, मंगलसूत्र की बातें करने लगे हैं । मतलब यह है कि मोदी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बना देंगे । बीजेपी का मतलब है कि बडका झूठा पार्टी । उन्होंने गृह मंत्री अमित षाह पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पूर्णिया आए तो कहा कि यहां से हवाई जहाज उडने लगेगा, परंतु वे पटना से पूर्णिया आने के लिए हवाई जहाज का टिकट लेने के लिए छटपटा कर रह गए । उन्होंने कहा कि यहां अब कहीं लड़ाई नहीं है, बस संविधान बचाओ एवं संविधान खत्म करो के बीच लड़ाई रह गई है ।
इसलिए संविधान बचाने के लिए सभी लोगों से बीमा भारती को जीताने की अपील की । वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार किसी का सगा नहीं हैं, अगर वे अपने चार विधायकों का समर्थन नहीं देते, तो वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाते । उन्होंने सभी अतिपिछडे लोगों से अपील की कि वे एकजूट हों तथा अपनी अपनी बेटी बीमा भारती को जीताएं ।
साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार चाहती ही नहीं है कि किसी मछुआरा का बेटा विधायक बने, परंतु उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि एक मछुआरा का बेटा भी विधायक बन सकता है । उन्होंने यह भी कहा कि जबतक एकजूट नहीं होंगे, उन्हें आरक्षण का लाभ भी नहीं मिलेगा । कई राज्यों में उन्हें एसटी का दर्जा मिला हुआ है, परंत यहां आजतक नहीं मिल पाया है । राजद प्रत्याशी सह विधायक बीमा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने उसे जमीन पर से आसमान में पहूंचाया है, वह कहती हैं कि वह इस जनता मालिक के दम पर निर्दलीय विधायक बनी थीं ।
उसके साथ कितना अन्याय हुआ है, सभी जान रहे हैं । मुख्यमंत्री से अपने 18 साल के बेटे की हत्या पर न्याय की गुहार लगाती रही, परंतु वे इस सामान्य घटना मानकर टालते चले गए । उन्हें जब विधानसभा में वोट नहीं दिया, तब उनके पति एवं पुत्र को जेल में डाल दिया । उन्होंने जो विकास किया है, वह जनता देख रही है । इनके अलावा षेख तारिक अनवर आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर आमोद कुमार सहित हजारो की संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।