पूर्णिया/अररिया: PURNIA BREAKING पूर्णिया जिले के के.नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम के अनुसार, 22 जुलाई 2024 को के.नगर थाना क्षेत्र के बधमारा बांध के पास एक गाड़ी में अररिया जिले के निवासी मोहम्मद हुसैन अंसारी का शव बरामद हुआ था। मृतक अररिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के बसैठी वार्ड नंबर 6 का रहने वाला था। मृतक की पत्नी जीनत खातून की शिकायत पर के.नगर थाने में दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने 23 जुलाई को एक आरोपी कमल प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कमल प्रिंस कुमार, राजेंद्र चौधरी उर्फ राजू चौधरी का पुत्र है और अररिया जिले के बौसी थाना क्षेत्र के बसैठी का निवासी बताया जाता है।
के.नगर थाना प्रभारी ने बताया, “हमने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरे नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। हम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे।” यह घटना अंतर-जिला अपराध का एक गंभीर मामला प्रतीत होती है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे पुलिस से शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और सभी दोषियों को कानून के दायरे में लाएंगे।
Tiny URL for this post: