पूर्णिया: PURNIA BREAKING पूर्णिया में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के लॉज पर छापेमारी की है। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी हाल ही में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड से जुड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि 26 जुलाई को पूर्णिया स्थित तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे गए थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में खुलासा हुआ था कि इस लूट की योजना दो महीने पहले पटना के बेउर जेल में बनाई गई थी।
पुलिस के अनुसार, बिट्टू सिंह ने बेउर जेल में बंद आभूषण लूट के अंतरप्रांतीय गिरोह के सरगना सुबोध सिंह और उसके साथियों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची थी। बिट्टू सिंह ने अपने स्थानीय सहयोगियों को इस काम में लगाया था। योजना बनने के बाद बिट्टू भागलपुर जेल वापस चला गया था, जबकि सुबोध सिंह अभी बंगाल के वर्धमान जेल में बंद है।पकड़े गए अपराधियों ने खुलासा किया था कि पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड में बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह और चुनमुन झा के विभिन्न ठिकानों पर स्थानीय और बाहरी अपराधियों के साथ लूट की योजना बनाई गई थी।
वर्तमान में बिट्टू सिंह भागलपुर जेल में बंद है। पुलिस की यह छापेमारी मामले में और भी सुराग जुटाने के लिए की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से लूटकांड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर काफी चर्चा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Tiny URL for this post: