पूर्णिया: PURNIA BREAKING पूर्णिया जिला प्रशासन ने विभिन्न पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं की गहन जांच करवाई। इस अभियान में जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों को शामिल किया गया। जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए। कुछ विद्यालयों में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति, पंजी में दर्ज संख्या से कम पाई गई। ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत कई पंचायतों में पानी की आपूर्ति बाधित या बंद मिली। जन वितरण प्रणाली की दुकानों का संचालन अधिकांशतः संतोषजनक था, हालांकि कुछ दुकानें बंद पाई गईं।
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति मिश्रित थी, कुछ केंद्रों में सेवाएं सुचारू थीं जबकि कुछ बंद मिले। आंगनवाड़ी केंद्रों में भी कमियां देखी गईं। कुछ के पास अपना भवन नहीं था, जबकि अन्य में बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। जिला प्रशासन ने कहा कि इस तरह की जांच नियमित रूप से जारी रहेगी। अनियमितताओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को पूरी तरह लागू करना और पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना है।