पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA BREAKING टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमडा गांव में नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की मौत डूबकर हो गई है। इससे स्वजनों सहित पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है। जबकि सूचना पाकर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण में भेज दिया है। घटना के बारे में मुखिया पवित्री देवी, सरपंच उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य निर्मला देवी ने बताया कि गांव का किशोर दीपक कुमार पिता सुनील साह उम्र 13 वर्ष अपने साथियों के साथ गांव के किनारे बह रही नदी में आयी बाढ के पानी में स्नान करने गया था, तभी उसका पैर फिसल गया तथा वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख साथियों ने शोर मचाना शुरू किया, परंतु तबतक वह नदी के पानी की तेजधारा में वह जलकुंभी में गुम हो गया।
शोर सुनकर मौके पर गांव के गोताखोर तत्काल उसे खोजने पानी में उतरे, काफी प्रयास के बाद उसका शव जलकुंभी के बीच से निकाला जा सका। उसके शव के मिलते ही स्वजन चित्कार कर उठे। मां रानी देवी, पिता, भाई-बहन सभी उसके शव से लिपटकर चित्कार कर उठे। उनकी रूलाई से पूरे गांव के लोगों के आंखें भींग रही थीं। सभी जनप्रतितिनिधियों ने सरकार से आपदा के तहत पांच लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है। इधर विधायक शंकर सिंह एवं क्षेत्र की जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने घटना की खबर पाकर दुख व्यक्त किया तथा पीडित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की तथा कहा कि वे अभी पटना में हैं, विधानसभा सत्र के खत्म होने के बाद वहां पहुंचेंगे।