पूर्णिया: PURNIA BREAKING पूर्णिया के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाउसिंग बोर्ड की जमीन को खाली करने गए मजिस्ट्रेट और पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने लाठियां और पत्थरों से हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब भागलपुर से आए मजिस्ट्रेट मीडिया को अपना बयान दे रहे थे और इस दौरान उन पर हमला हो गया और उन्हें धक्का मुक्की कर दिया गया। जैसे ही वह भागने लगे उन पर पथराव हो गया तथा पुलिस पर भी पथराव किया जाने लगा। प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि लगभग 12 साल पहले हाउसिंग बोर्ड द्वारा कई लोगों को जमीन आवंटित कर दिया गया है, लेकिन यहां पर चाय दुकान, किराना दुकान एवं घर बनाकर कई लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। चिन्हित अतिक्रमण को वह खाली कराने सरकारी आदेश पर आए थे।
Tiny URL for this post: