पूर्णिया: PURNIA BREAKING राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। संघ ने भगवा ध्वज को ही गुरु माना है। किसी व्यक्ति को गुरु करने की परंपरा संघ में नहीं है। व्यक्ति में अवगुण आ सकते हैं, इस कारण हमारी संस्कृति का प्रतीक भगवा ध्वज को ही गुरु माना गया है। सदियों से हमारे यहां वीर योद्धाओं ने इस वर्ष के सानिध्य में राष्ट्र की रक्षा की है। यह ध्वज भगवा रंग का है और हमारे ऋषि मुनि इससे वस्त्र के रूप में धारण करते हैं।
हिंदू समाज को जागृत करना ऊर्जावान तथा संगठित करना देशभक्ति की भावना जगाना यही संघ का उद्देश्य रहा है। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ता सिलीगुड़ी निवासी कमल जी पगलिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिला संचालक डॉक्टर हरिनंदन राय जी के द्वारा श्री नरेंद्र मालाकार को गुलाबवाग शाखा का मुख्य शिक्षक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदू भगत ने किया।
Tiny URL for this post: